Parwanoo Toll Barrier Auctioned For Rs 21.13 Crore, Bidder From Anandpur Sahib Placed The Highest Bid – Amar Ujala Hindi News Live

परवाणू टोल बैरियर(फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू में टोल बैरियर की नलामी प्रक्रिया राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन ने करवाई। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में हुई नीलामी प्रक्रिया में चार बोलीदाताओं ने भाग लिया। अंत में आनंदपुर साहिब पंजाब के बोलीदाता ने सर्वाधिक बोली लगाकर टोल वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने नाम किया। यह कंपनी एक अप्रैल से टोल कलेक्शन का काम देखेगी। शुक्रवार को नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता जिला उपायुक्त और पीठासीन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने की।

Comments are closed.