Passengers Please Note, One Ticket Counter Will Be Added At Rohtak Railway Station – Amar Ujala Hindi News Live

रेलवे स्टेशन पर टिकट करने के लिए लगी लाइन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड की समय-सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। यह नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। यानी अब 60 दिन से पहले टिकट की बुकिंग नहीं हो सकेगी। वहीं अब भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टिकट काउंटर पर एक काउंटर और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे छठ पूजा पर घर जाने वाले पूर्वांचलवासियों को काफी राहत मिलेगी।
नई व्यवस्था के मुताबिक अब यात्रा से महज 60 दिन पहले ही टिकट बुक किया जा सकेगा। अब तक रेलवे यात्रियों को 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा देता था। रेलवे की यह नई व्यवस्था 1 नवंबर 2024 से लागू होने जा रही है। हालांकि, 31 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी ट्रेनों के टिकटों बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एप के अलावा रेलवे के बुकिंग काउंटर से होती है।
पहले ट्रेन टिकटों से जुड़े 120 के इस विंडो को यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से तय किया गया था ताकि वो एडवांस में अपना टिकट बुक करवा सके, लेकिन ट्रेन रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस विंडो को 120 दिनों से 60 दिन कर दिया है। रेलवे ने यह भी साफ किया कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन पहले तक ट्रेन टिकट एडवांस में बुक करने से जुड़े नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अधिकारी के अनुसार
आईआरसीटीसी ने रिजर्वेशन की समय सीमा 60 दिन कर दी है। इस नियम का पालन किया जाएगा। अभी स्थिति सामान्य है, अगर भीड़ बढ़ती है, तो टिकट काउंटर बढ़ दिया जाएगा। -बलराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन।

Comments are closed.