Pastor Bajinder Arrested Kapurthala Police Brought On Production Warrant From Mansa Jail – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Apr 26, 2025 कपूरथला जिला पुलिस ने स्वयंभू पास्टर बजिंदर सिंह को थाना सिटी कपूरथला में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मानसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और स्थानीय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। पास्टर बजिंदर 2018 के एक रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: दुष्कर्म मामले में मोहाली कोर्ट ने सुनाई सजा, फैसला सुन पीड़िता हुई बेहोश डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार की देर रात बजिंदर को कपूरथला लाया गया। फिर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। क्या है मामला 22 वर्षीय एक महिला की ओर से 28 फरवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पादरी ने 2020 से कई बार उसे अश्लील संदेश भेजे और अनुचित तरीके से छूआ। जिसके तहत थाना सिटी में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ। डीएसपी ने बताया कि 28 फरवरी को दर्ज केस में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। बताते चलें कि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा की ओर से इस मामले की जांच के एसपी-फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी पर आधारित तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की हुई है। यह भी पढ़ें Visually Impaired Students Were Also Expelled From School… Oct 19, 2024 इन रत्नों को कभी न पहनें एक साथ, जानें नियम, धर्म न्यूज़ Jul 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 26400200cookie-checkPastor Bajinder Arrested Kapurthala Police Brought On Production Warrant From Mansa Jail – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.