Patiala Crime News:पत्नी पर फेंका तेजाब, 20 दिन बाद पीजीआई में मौत, पति के खिलाफ केस दर्ज – Acid Attack Victim Died In Pgi Chandigarh After 20 Days

पीजीआई चंडीगढ़।
विस्तार
पटियाला के गांव दुगाल कलां में नशे करने से रोकने पर गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसी पत्नी की वारदात के करीब 20 दिन बाद बुधवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। थाना पातड़ां पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान बलजीत कौर (43) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने इलाज के दौरान ही बयान ले लिया था। पुलिस के मुताबिक बलजीत कौर की करीब 22 साल पहले गांव दुगाल कलां के रहने वाले बूटा सिंह के साथ शादी हुई थी। इस शादी से दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी 20 साल की और 19 साल का बेटा शामिल है। पुलिस के मुताबिक बूटा सिंह शराबी है और पत्नी बलजीत कौर उसे पीने से रोकती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता था। बूटा सिंह पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। बूटा सिंह ने शराब की लत के कारण कामकाज करना भी छोड़ दिया था।

Comments are closed.