Patna: Bihar Becomes Country’s Leader In Smart Prepaid Metering, Gold Award In Et Govt Digitech Award 2025 – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार ने एक बार फिर देश के डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) को ‘ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025’ में स्वर्ण पुरस्कार (गोल्ड कैटेगरी) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया गया, जिसमें राज्य की पहल ‘बिहार- प्राऊड टॉर्च बियरर ऑफ यूनिवर्सल स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग फॉर द नेशन’ को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर इन पब्लिक सेक्टर श्रेणी में श्रेष्ठ घोषित किया गया।
