Patna: Bihar’s Start-ups Showed Their Strength In Start-up Mahakumbh, 3 Got Maharathi Award In Bharat Mandapam – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के नवाचार और उद्यमिता क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्टार्ट-अप महाकुंभ में बिहार के तीन स्टार्ट-अप्स को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘महारथी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। जिन स्टार्ट-अप्स को यह सम्मान मिला है, उनमें ईवाय डेल्टा, लेडी फेयर और भोजपत्ता शामिल हैं। केंद्र सरकार के इस भव्य कार्यक्रम में हर स्टार्ट-अप को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।

Comments are closed.