Patna: Heavy Vehicles Movement Will Be Banned On Bridges Nitin Naveen Instructions To Dm Transport Department – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश जारी किए। बैठक में विभागीय अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, BSRDC के प्रबंध निदेशक शीर्षित कपिल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि फिलहाल कोईलवर पुल, छपरा पुल सहित अन्य प्रमुख पुलों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस बाबत संबंधित जिलाधिकारियों (DM) और परिवहन विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
