Patna High Court Verdict Nalanda Collector Had To Pay Five Thousand Rupees To Jdu Leader Rishu Kumar – Amar Ujala Hindi News Live

जुर्माना देते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जेडीयू नेता रिशु कुमार पर गलत तरीके से सीसीए लगाना नालंदा कलेक्टर को भारी पड़ गया। जुझारु नेता रिशु कुमार ने DM के आदेश को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और मात्र सात दिन में ही DM के आदेश के विरुद्ध स्टे ले लिया था। बाद में सुनवाई के दरमियान हाईकोर्ट ने नालंदा कलेक्टर के रिशु कुमार पर लगाए CCA को गलत ठहराते हुए उसे रद्द कर दिया और DM को जुर्माने के तौर पर 5000 रुपये देने का निर्देश दिया। लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी DM द्वारा न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाया जाता रहा।

Comments are closed.