Patna Masked Miscreants Looted Money From Finance Employee Was Returning Home After Meeting – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिले के नया गांव से लूट का मामला सामने आया है। जहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी से हजारों रुपये नकाबपोश अपराधी के द्वारा लूट लिया गया। रुपये लूटने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गया। यह मामला उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी हरी कुमार के साथ घटी है।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि जब मैं मीटिंग कर जैसे ही रोड पर आया। वैसे ही दो अपराधी बाइक से अपने मुंह ढक कर आया और पीछे से कट्टा भिड़ा कर बैग छीनने लगा। जब मैं बैग नहीं दे रहा था, तब छीना झपटी करने लगा, जिसके बाद बोला कि बैग नहीं दे रहा है। अब लगता है, गोली मारना पड़ेगा। जैसे ही मैं यह शब्द सुना, मैं डर गया और बैग दे दिया, जिसके बाद वे लोग बैग लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि बैग में तकरीबन 53 हजार रुपये थे। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
अपराधी के खोज में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, ठीक वैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गई है। हालांकि, लुटेरे सीसीटीवी में नकाब लगाए हुए मोटर साइकिल से भागते दिख रहे हैं।

Comments are closed.