Patna Metro Priority Corridor Will Start By August 2025 Nitin Naveen Took Important Decision In Review Meeting – Amar Ujala Hindi News Live


Patna Metro Priority corridor will start by August 2025 Nitin Naveen took important decision in review meeting

मंत्री नितिन नवीन ने की समीक्षा बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर को लेकर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना मेट्रो का प्रायरिटी कॉरिडोर अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगा। इस संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई, जिसमें मेट्रो परियोजना की गति को तेज करने के निर्देश दिए गए। प्रायरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। इस पूरी परियोजना का उद्देश्य पटना में यातायात की सुविधा में सुधार और वायु प्रदूषण में कमी लाना है।

Trending Videos

 

प्रायरिटी कॉरिडोर और उसके फायदे

पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर की लंबाई लगभग 6.5 किलोमीटर होगी, जिसमें कुल पांच मेट्रो स्टेशन होंगे- मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी। यह प्रायरिटी कॉरिडोर शहरवासियों को तेज, सुरक्षित और कम समय में यात्रा करने का मौका देगा। प्राधिकृत अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद शहरवासी महज 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे।

समीक्षा बैठक में उठे अहम मुद्दे

पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए और विशेष रूप से प्रायरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्य में कोई देरी न हो। बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों, पटना मेट्रो के अधिकारियों और सभी संबंधित संवेदकों ने भाग लिया। अभय कुमार सिंह ने बताया कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक प्रायरिटी कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है और इस परियोजना को 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

मेट्रो डिपो और टेस्ट ट्रैक की तैयारियां

मंत्री नितिन नवीन ने हाल ही में बैरिया बस स्टैंड के पास बने पटना मेट्रो डिपो का निरीक्षण भी किया। इस डिपो में मेट्रो ट्रेनों की घुलाई, रख-रखाव और मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। डिपो में एक कंट्रोल सिस्टम और मैनेजमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, जो पूरे मेट्रो संचालन का मुख्य केंद्र बनेगा। इसके अलावा डिपो में एक टेस्ट ट्रैक भी बनाया जाएगा, जहां मेट्रो ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा। माननीय मंत्री ने इस डिपो को पटना मेट्रो के संचालन का ‘हार्ट’ बताया, क्योंकि यहां से ही मेट्रो का प्रबंधन और संचालन होगा।

 

शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी का वादा

पटना मेट्रो का परिचालन शहर के यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने से पटना की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम किया जाएगा, जिससे सड़क पर होने वाली जाम की समस्या में भी कमी आएगी। मेट्रो के शुरू होने से शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा।



Source link

2048670cookie-checkPatna Metro Priority Corridor Will Start By August 2025 Nitin Naveen Took Important Decision In Review Meeting – Amar Ujala Hindi News Live

Comments are closed.

गाय के गोबर से चलेगी ट्रेन और गाड़ियां, जापान ने किया अनोखी खोज     |     MAHE Introduces Asia’s First Mama Anne High-Fidelity Birthing Simulator at KMC, Manipal     |     Shriram One Empowers 9.53 Million Individuals through Financial Inclusion     |     Waqf Amendment Bill 2024: Pappu Yadav Got Angry During The Debate On Waqf, Gave Advice To Bjp-congress! – Amar Ujala Hindi News Live     |     Maulana Khalid Rashid Says Muslim Law Board To Move Court If Rajya Sabha Clears Waqf Bill. – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand: अभिभावकों को राहत…शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों की शिकायत के लिए जारी किया ये टोल फ्री नंबर     |     Liquor Ban, Rules Have Changed In Ujjain, Devotees Want To Liquor To Kalbhairav – Madhya Pradesh News     |     Rsmssb Animal Attendant Result: Rajasthan Pashu Parichar Recruitment Results Awaited; Know How To Check – Amar Ujala Hindi News Live     |     Hisar Airport:शंख के स्वरूप का बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल, AAI के चेयरमैन ने व्यवस्थाओं की हकीकत जानी     |     State Govt Will Take A Loan Of Rs 900 Crore, Got Approval From The Center – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
हेडलाइंस
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088