Patna News: Body Of Youth Found On Banks Of Ganga Ghat, Sensation In Area; Body Could Not Be Identified Yet – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें Ladli Behna Yojana : करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज,… Apr 9, 2025 रो रही थी भीड़ में फंसी बच्ची, तभी रणवीर सिंह ने गोद में… Oct 7, 2024 राजधानी पटना के पटना सिटी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गंगा नदी के किनारे खाजेकला घाट पर एक युवक का शव बरामद किया गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने घाट किनारे एक अज्ञात युवक की लाश देखी, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सूचना मिलते ही खाजेकला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं, जिससे मौत के कारणों पर रहस्य बना हुआ है। यह भी पढ़ें- Bihar Crime: युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल से बरामद हुआ शव; FIR के बाद जांच में जुटी पुलिस और FSL की टीम 72 घंटे तक रखा जाएगा शव मृतक कौन है, यह जानने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक संरक्षित रखा जाएगा। अब तक कोई भी व्यक्ति शव की पहचान करने नहीं पहुंचा है। खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि घटना के समय घाट पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि युवक घाट पर कैसे पहुंचा। पुलिस ने आसपास के थानों को भी जानकारी भेज दी है और मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज रफ्तार बाइक ने BPSC शिक्षिका को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत; पति भी घायल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज फिलहाल युवक की मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि मौत प्राकृतिक थी या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है कि कहीं किसी युवक के लापता होने की सूचना तो दर्ज नहीं है। Source link Like0 Dislike0 25354700cookie-checkPatna News: Body Of Youth Found On Banks Of Ganga Ghat, Sensation In Area; Body Could Not Be Identified Yet – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.