Patna News: Firing Inside House Over Minor Dispute, Now Victim’s Family Is Wandering In Search Of Justice – Amar Ujala Hindi News Live

पत्थरबाजी से टूटे खिड़की के कांच, हथियार के साथ बदमाश सीसीटीवी में कैद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी पटना में अपराध का स्तर बढ़ता जा रहा है और गोलीबारी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। हाल ही में दीदारगंज थानाक्षेत्र के पुनाडीह गांव में 25 अक्तूबर को बल्ब बुझने की मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर राइफल लेकर हमला बोल दिया। इस दौरान छह हमलावरों ने करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।
बल्ब बुझने को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित पक्ष के अमरजीत कुमार ने बताया कि घटना की शुरुआत उस समय हुई जब उनका भाई राजू कुमार सब्जी लेकर घर लौटते वक्त लिट्टी की दुकान पर पानी पीने रुका। पानी पीते समय गलती से दुकान का बल्ब बुझ गया, जिससे दुकानदार नसीब कुमार और उसके साथियों ने राजू के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। झगड़े की सूचना पर अमरजीत और उनके पिता मौके पर पहुंचे और राजू को समझा-बुझा कर घर ले आए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लेकिन इसके बाद, हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। रात में करीब छह लोग राइफल लेकर उनके घर में घुस आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसके बाद हमलावरों ने करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं और धमकी देते हुए फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
पुलिस कार्रवाई में देरी से बढ़ी पीड़ितों की चिंता
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत दीदारगंज थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान एक खोखा बरामद किया, लेकिन इसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार ने फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन कई दिनों बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिला है और अपराधियों की धमकियों से परिवार लगातार दहशत में है।
न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा परिवार
अमरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से परिवार के सदस्य हमेशा खतरे में हैं और दहशत में जी रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने जल्दी कार्रवाई नहीं की, तो परिवार में किसी की जान को नुकसान हो सकता है।

Comments are closed.