Patna News: High Speed Hiva Truck Crushed Bike Rider, Died On Spot; Mourning In Family – Amar Ujala Hindi News Live
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर कृषि फार्म के पास हुआ, जहां तेज गति से आ रहे बालू लदे हाइवा ट्रक ने पीछे से 48 वर्षीय रामाशीष यादव की बाइक को कुचल दिया। रामाशीष यादव पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के रहने वाले थे और पेशे से दूध व्यवसायी थे।

Comments are closed.