Patna News: Land Dispute Took A Violent Turn, Inspector, Son And Nephew Shot; Two People In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 8, 2025 यह भी पढ़ें लोपोके पुलिस ने दो पिस्टल, 7 राउंड, हेरोइन व ड्रग मनी के साथ… Jun 22, 2022 Funeral Of Military Soldier Deepak With State Honors In… Jan 21, 2025 पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में रविवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी होने लगी। इस घटना में दारोगा मनोज कुमार, उनके पुत्र सावन कुमार और भतीजे रोहित कुमार को गोली लगी। तीनों घायलों को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच और एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं समझौते की बातचीत के बीच बरसने लगी गोलियां मसौढ़ी अनुमंडल के एसडीओपी कन्हैया कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेवती गांव में जमीन से संबंधित विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में दरोगा मनोज कुमार के पैर में, उनके पुत्र सावन कुमार के शरीर में तीन गोलियां और भतीजे रोहित कुमार के पेट में गोली लगी है। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना भेजा गया। यह भी पढ़ें- Bihar:शादी का मंडप बना रणक्षेत्र, बारातियों और वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट; दुल्हन के भाई समेत कई लोग घायल गांव में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए धनरूआ थाना समेत आस-पास के कई थाना क्षेत्रों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि गोली चलाने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इलाज जारी, परिवार में दहशत का माहौल पटना के पीएमसीएच में भर्ती घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, रोहित कुमार और सावन कुमार की हालत गंभीर है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा परिवार सदमे में है। अस्पताल परिसर में परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है, जो लगातार अपने घायल परिजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Bihar: बारात जा रही तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, सीटों से उछलकर गिरे लोग; युवक की मौत, पांच घायल पुलिस के मुताबिक जांच जारी मसौढ़ी एसडीओपी ने बताया कि घटना के पीछे जमीन को लेकर लंबे समय से चली आ रही रंजिश है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त किया जा रहा है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। Source link Like0 Dislike0 28563500cookie-checkPatna News: Land Dispute Took A Violent Turn, Inspector, Son And Nephew Shot; Two People In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.