Patna Road Accident Woman Dies After An Uncontrolled Truck Hits Her Scooter Family Members Inconsolable – Amar Ujala Hindi News Live

महिला के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधनी पटना में फतुहा के फोरलेन बिरमानी चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार एक महिला की गिरकर मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया। मृतक महिला की पहचान तेल्हारा थाना क्षेत्र के बढउना गांव की रहने वाली शर्मिला देवी (45) के रूप में हुई है। स्कूटी चालक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सुपहुली गांव का रहने वाला विवेक कुमार है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comments are closed.