Patna: Shri Ram Mahotsav Organized On Ram Navami Beautiful Tableaux Performance By Artists From Across Country – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी पटना में इस वर्ष रामनवमी महोत्सव भव्यता और आध्यात्मिक उत्साह का नया आयाम रचने जा रहा है। श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित यह पर्व पहले से अधिक भव्य, भक्ति भाव से ओतप्रोत और सांस्कृतिक विविधता से समृद्ध होगा। हर साल की तरह इस बार भी श्रीराम चौक डाकबंगला चौराहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा। जहां देशभर से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां और सजावटी झांकियां श्रद्धालुओं को अभिभूत करेंगी।

Comments are closed.