PBKS के पूर्व बल्लेबाज ने तूफानी सेंचुरी ठोककर की विराट कोहली की बराबरी, T20 में कर दिया बड़ा कारनामा

राइली रूसो
विराट कोहली के बल्ले से IPL 2025 में लगातार रन निकल रहे हैं। इस सीजन कोहली 11 मैचों में 63.13 के औसत से 505 रन बना चुके हैं। किंग कोहली IPL 2025 में सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन अब तक शतक जड़ने का कमाल नहीं कर पाए हैं। मौजूदा सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रन है। इस बीच विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की पंजाब किंग्स के लिए पिछला सीजन खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज ने बराबरी कर ली है। ये बल्लेबाज और कोई नहीं साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
रूसो पहुंचे कोहली के बराबर
राइली रूसो ने एक T20 लीग में महज 46 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए कमाल कर दिया। उन्होंने T20 क्रिकेट में अपना 9वां शतक जड़ा और विराट कोहली की बराबरी कर ली। कोहली ने T20 क्रिकेट की 393 पारियों में 9 शतक जड़े हैं जबकि रूसो ने महज 361 पारियों में ये कमाल कर दिखाया। अब रूसो के पास कोहली को पछाड़ते हुए T20 क्रिकेट में 10 सेंचुरी जड़ने का मौका होगा।
T20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इनमें पहले पायदान पर क्रिस गेल हैं जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। गेल ने 22 T20 शतक जड़े हैं जबकि बाबर आजम 11 शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 22
- बाबर आजम – 11
- राइली रूसो – 9
- विराट कोहली – 9
अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट और राइली में कौन पहले 10वां T20 शतक जड़ने में सफल हो पाता है। कोहली के बल्ले से जल्दी ही शतक देखने को मिल सकता है क्योंकि वह कमाल की फॉर्म में हैं। विराट की टीम RCB IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। RCB 11 मैचों में 16 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। RCB के लीग स्टेज में 3 मैच बचे हुए है, जिनमें कोहली की नजर बड़ी पारी खेलने पर होगी।
यह भी पढ़ें:
वरुण चक्रवर्ती ने ध्वस्त किया 11 साल पुराना कीर्तिमान, सबसे तेज ऐसा करने वाले बने फिरकी गेंदबाज
