pbks vs mi ipl 2023 live updates and score punjab kings vs mumbai indians live rohit sharma । मुंबई इंडियंस को मिली पहली सफलता, कैमरून ग्रीन ने हासिल किया विकेट

MI vs PBKS
PBKS vs MI: IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2023 में 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर मौजूद हैं। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने आईपीएल में अभी तक 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 15 मैचों में मुंबई की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्स ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है। पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में हार मिली थी। वहीं, मुंबई की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है।
मुंबई है सबसे सफल टीम
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, पंजाब किंग्स एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार पंजाब किंग्स की कमान सैम करन के हाथों में है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Comments are closed.