PBKS vs RCB Dream11 Prediction: प्रियांश आर्य या फिल साल्ट किसे बनाएं कप्तान, टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
PBKS vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी, जिसमें पिछले मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 5 को जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम को लेकर बात की जाए तो वह भी 7 मैच खेल चुकी है और चार को उन्होंने जीता है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ में पहुंचने की राह को आसान करने के लिए काफी अहम रहेगा। हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाज और तीन गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में फिल साल्ट और जीतेश शर्मा को चुन सकते हैं। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों में आप श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रजत पाटीदार और प्रियांश आर्य को चुन सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें आप मार्को यान्सन और मार्कस स्टोइनिस को अपनी को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, जोश हेजलवुड और युजवेंद्र चहल को चुन सकते हैं। आप अपनी इस टीम में कप्तानी के लिए आप प्रियांश आर्य को चुन सकते हैं, वहीं उपकप्तान आप युजवेंद्र चहल को बना सकते हैं।
PBKS vs RCB मैच की संभावित ड्रीम11 टीम
फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रजत पाटीदार, प्रियांश आर्य (कप्तान), मार्को यान्सन, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह, जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल (उपकप्तान)।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है, जिसमें 34 मैचों में पंजाब किंग्स की टीम ने 18 में जीत हासिल की तो वहीं आरसीबी की टीम 16 मुकाबले ही जीतने में कामयाब हो सकी।
ये भी पढ़ें
IPL ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, PSL में बिखेर रहा जलवा; धाकड़ बल्लेबाज ने अब इस लीग के लिए किया साइन
रजत पाटीदार ने महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, IPL में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
