Pemmasani Chandra Shekhar 5g Services Started In All Districts Of Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी सांसद सुरेश कश्यप के लोकसभा पूछे गए सवाल के जवाब में संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने दी।
डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क शुरू किए गए हैं और वर्तमान में देश के 783 जिलों में से 779 जिलों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं। 31 अक्तूबर 2024 तक और देश भर में 4.6 लाख से अधिक 5 जी बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) संस्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश में स्थापित 4,256 बीटीएस शामिल हैं। 5जी सेवाओं के लाभों में पिछली 4जी मोबाइल प्रौद्योगिकी की तुलना में उच्चतर पीक डेटा दरें, कम लेटेंसी और उच्चतर स्पेक्ट्रम कार्यक्षमता शामिल हैं। सरकार ने 5जी सेवाओं के प्रसार के लिए कई पहल की हैं।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर 2024 तक लगभग 4,256 5जी बीटीएस लगाए जा चुके हैं। 5जी सेल कवरेज की रेंज कई कारकों की ओर से निर्धारित होती है, जिनमें परिनियोजित की जाने वाली फ्रीक्वेंसी बैंड, भौगोलिक भू-भाग की स्थिति, विकिरण शक्ति और क्षेत्र का जनसंख्या घनत्व शामिल हैं। इसके अलावा यह अनुमान लगाया गया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य में 60% से अधिक आबादी 5जी मोबाइल सेवाओं की ओर से कवर कर ली गई है। दूरसंचार सेवा प्रदाता हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में 5जी नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहे हैं।

Comments are closed.