अलवर शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित श्योलालपुर मोहल्ले में पिछले डेढ़ महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे क्षेत्र के लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जलदाय विभाग की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है, जिससे मोहल्ले में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय महिला उर्मिला और पूर्व पार्षद मोतीलाल सैनी सहित कई महिलाओं का कहना है कि रोजाना महज 10 मिनट पानी की सप्लाई होती है, जिसमें से पहले पांच मिनट तक गंदा और बदबूदार पानी आता है। शुद्ध पानी केवल पांच मिनट ही मिल पाता है, जो कि बेहद कम है और पर्याप्त नहीं हो पाता। इसके चलते लोगों को पूरे महीने टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मोहल्ले के पास ही वन मंत्री संजय शर्मा का सरकारी आवास है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले के पुरुष और महिलाएं कई बार मंत्री से मिलकर समस्या बता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आने वाले दिनों में रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसके लिए वे जलदाय विभाग को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराएंगे।
पढ़ें: रेलवे को 1.18 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का मामला, आबूरोड एसएस और सीसी बाबू गिरफ्तार; जानें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी की लाइन में कहीं से नाली का गंदा पानी मिल रहा है, जिससे सप्लाई के शुरूआती कुछ मिनटों तक बदबूदार और अशुद्ध पानी आता है। इतने कम समय में सिर्फ एक-दो बाल्टी पानी ही भर पाते हैं, जिससे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं।
लोगों का यह भी कहना है कि वे कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय जाकर अपनी समस्या दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से हर बार केवल आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। अब मोहल्लेवासियों का धैर्य टूटता जा रहा है और वे आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Comments are closed.