
लोगों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 एवं 32 में रहने वाले वाले लोगों के सब्र का बांध टूट गया। लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से चंदन बाग एवं हजरतगंज खानकाह जोड़ने वाली मुख्य सड़क नहीं बनी है। कई सालों से सड़क नहीं बनने के कारण अब सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिसके कारण मोहल्ले वासियों सहित शहर वासियों को हर रोज काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
कई सालों से नहीं बनी सड़क एवं गड्ढे में तब्दील सड़क को देखकर मोहल्ले वासियों ने इसको लेकर नेताओं से लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद आज दोनों वार्ड के लोगों ने मिलकर सड़क को जाम कर दिया और सड़क बनवाने की मांग करने लगे।
सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वर्ष 2003 भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जब मुंगेर आए थे, उस दौरान ये सड़क बनी थी। उसके बाद से अब तक सड़क नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि शहर का मुख्य सड़क होने के छोटी से लेकर बड़ी वाहन गुजरती है, जिसके कारण हर रोज कोई ना कोई घटना घटती रहती है। उन्होंने कहा इसको लेकर विधायक, सांसद और जिला प्रशासन को अवगत का दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।

Comments are closed.