People Bow Their Eyes In Shame Due To The Antics Of The Miscreants In Gandhi Park Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – यहां परिवार संग आना ठीक नहीं:मनचलों की हरकतों से शर्म से झुक जाती हैं नजरें, लोग बोले

गांधी उद्यान में प्रेमी युगल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी उद्यान शोहदों की गिरफ्त में है। इसके कोने-कोने में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। परिवार के साथ यहां आने वाले शहरी इनकी हरकतों की वजह से असहज हो रहे हैं। यहां छेड़खानी और महिलाओं पर हमले भी हो चुके हैं। इसके बावजूद पार्क की सुरक्षा रामभरोसे है।

Comments are closed.