People Facing Problems In Getting Their Aadhar Cards Made Due To Mismanagement In Sub Post Office In Barhan – Amar Ujala Hindi News Live

आधार कार्ड (aadhaar card)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बरहन कस्बा स्थित उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और उसमें परिवर्तन एवं अपडेट कराने के लिए सैकड़ो की भीड़ पहुंच रही है। छोटे बच्चों से लेकर और छात्र विद्यालय छोड़कर पहुंचते हैं। लेकिन, उप डाक घर में असुविधाओं के कारण बैरंग लौट जाते हैं। इस दौरान उप डाकघर पर हंगामे की स्थिति बनी रहती है।
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन कस्बा स्थित उप डाकघर को आधार कार्ड बनाने का सेंटर बनाया गया है। यहां सैकड़ों गांव से लोग आधार कार्ड बनवाने आते हैं। जो नंबर न आने पर मायूस होकर वापस हो जाते हैं। अहारन निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से आधार कार्ड अपडेट कराने स्कूल छोड़कर आ रहा है। लेकिन, नंबर न आने के कारण मायूस होकर लौट जाते हैं।
बरहन निवासी राजेश का कहना है कि वह सात दिन से आधार कार्ड बनवाने को उप डाकघर आता है, लेकिन नंबर नहीं आने के कारण वापस लौटने को मजबूर हैं। इसके अलावा ग्रामीणा मजदूरी छोड़कर आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं।
बताया गया है कि उप डाकघर के कर्मचारी एक दिन में 15 आधार कार्ड ही बना रहे हैं। जबकि कार्ड बनाने की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस संबंध में सहायक अधीक्षक कुलदीप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
इन गांव के लोगों को होगा लाभ
बरहन , सराय जय राम , बास गुमान सिंह , नगला बेल , मौनाबाद , नगला पचौरी , नगला धीर , मुरलीधरपुर , नगला ताज , मुखबार , नगला गोल , गढ़ी भंडार , कुरगंबा , खेड़ी , नगला अड़ू , गुतिलासिन , उदयपुर , अहारन , शिवालय तेहू , सहित अन्य गांव से सैकड़ो लोग प्रतिदिन आधार कार्ड बनवाने के लिए आते हैं।

Comments are closed.