People Including Disabled Couple Were Attacked When They Were Stopped From Taking Water From Tubewell In Fateh – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहाबाद के गांव धांगड़ में सालमखेड़ा रोड पर बनी ढाणी में ट्यूबवेल के पानी को लेकर विवाद हो गए। जिसमें दिव्यांग दंपती और उनकी मां पर हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। मामले में सदर पुलिस ने ढाणी सालमखेड़ा रोड धांगड़ निवासी कृष्ण के ब्यान पर आरोपी धांगड़ निवासी दुर्गाराम, राधेश्याम, बजरंग, सुंदर व बड़ोपल निवासी पवन और 7-8 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दिए ब्यान में कृष्ण ने बताया कि वह दिव्यांग व्यक्ति और खेतीबाड़ी करता है। आरोप है कि खेत पड़ोसी दुर्गाराम ने कहा कि खेत में पानी लगाना है और ट्यूबवेल को पानी दे दो, इसको लेकर उसने पानी देने से मना कर दिया। दो जुलाई शाम को 4 बजे आरोपी दुर्गाराम ने धक्के से ट्यूबवेल का पानी चला दिया और इसको लेकर उसने विरोध किया और पानी बंद कर दिया। आरोपी दुर्गाराम ने गाली-गलौज किया।
आरोप है कि पत्नी राजबाला जो कि दिव्यांग है उसके साथ आंगन में बैठा था। इस दौरान दो कारों में 10 से 12 लोग आए और उन्होंने लाठी-डंडो से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी उसे ढाणी से बाहर ले गए और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मां विद्या देवी के साथ भी मारपीट की। आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गए। इसके बाद भाई ने उसे व मां को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

Comments are closed.