People’s Reaction To Mla’s Son’s Hooliganism On Dewas Tekri – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Apr 14, 2025 0 देवास माता टेकरी पर विधायक पुत्र की दादागिरी और पुजारी से मारपीट का मामला सुर्खियों में है। पुलिस ने दो एफआईआर कर ली हैं, पर घटना से स्थानीय लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर ब्राह्मण समाज में खासा रोष है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पंडित रितेश त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से माता टेकरी पर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्र शुक्ला पहुंचे और मंदिर में पट खुलवाने की बात कही। और पुजारी के साथ मारपीट की, वह घोर निंदनीय है। सनातन धर्म में शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद हो जाते हैं और दर्शन नहीं किए जाते हैं। विधायक पुत्र ने जो किया, वह गलत है। उनके पिता विधायक हैं तो उनके घमंड और अहंकार में जिस तरह का व्यवहार उन्होंने पुजारी के साथ किया है। घोर आपत्तिजनक है। प्रशासन को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करना चाहिए। हमारी संस्कृति जैसी है, उसमें यदि गलती हुई है तो उनके माता-पिता उनको लेकर वे आते और मारपीट करने वाले पुजारी से माफी मांगते। माता टेकरी मंदिर के पट 12:00 बजे बंद हो जाते हैं और माता जी के शयन के बाद उन्हें उठाना गलत है। जिस तरह से विधायक पुत्र और उनके समर्थक टेकरी पर पहुंचे और मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की, जो घटना करी वह निंदनीय है मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि उनके विरुद्ध कड़ी से करी कार्रवाई की जाए। ये भी पढ़ें- विधायक पुत्र की दादागिरी पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा-पुजारी को न्याय दिलाएंगे यह भी पढ़ें UnBEATable Ustad: Taal of music falls silent with legend… Dec 17, 2024 केंद्र करेगी दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का रिव्यू, डीसी को 7… Jun 22, 2022 Source link Like0 Dislike0 25708100cookie-checkPeople’s Reaction To Mla’s Son’s Hooliganism On Dewas Tekri – Amar Ujala Hindi News Liveyes