Person Whom The Anti Corruption Bureau Team Was Searching For Six Months Was Seen Meeting The Cm – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम नायब सैनी से मुलाकात करता भ्रष्टाचार के मामले में फरार आरोपी प्रवीन सरदाना।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के कैथल जिला परिषद कैथल में सफाई के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में शामिल आरोपी के पंचकूला में सीएम आवास पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को सम्मानित करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोपी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम छह महीने से ढूंढ रही है और बुधवार को वह सीएम को सम्मानित करते दिखा। आरोपी का नाम है प्रवीन सरदाना। जिला परिषद में करीब छह महीने पहले हुए सफाई घोटाले मामले में उनके नाम केस दर्ज है।
गौरतलब है कि सफाई घोटाले में कैथल के भाजपा नेता प्रवीण सरदाना का नाम विजिलेंस की एफआईआर में आठवें नंबर पर दर्ज है। उसके अनुसार प्रवीण भारत प्रोजेक्ट का प्रोपराइटर है। चर्चाओं के अनुसार, वह खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबियों में बताता है। उसके सोशल मीडिया पर भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो भी हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि घोटाले की राशि में सबसे ज्यादा बिल भी इसी फर्म के नाम के हैं। विजिलेंस टीम की ओर से आरोपी प्रवीन सरदाना की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दे चुकी है, लेकिन उसके हाथ सफलता नहीं लगी है। हालांकि विजिलेंस ने फरार चल रहे आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई भी शुरू की है।
दूसरी ओर बुधवार को आरोपी के सरेआम सीएम के साथ मुलाकात करना एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है। इस घोटाले में कुल 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, इनमें से अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा आरोपी प्रदीप सरदाना सहित अन्य आठ आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। विजिलेंस टीम द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन छह माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद टीम अभी भी मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है, इसे लेकर अब एसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
यह है पूरा मामला
कैथल जिला परिषद में कोरोना काल के दौरान करोड़ों रुपये का सफाई घोटाला सामने आया था। इसमें 10 फर्मों के ठेकेदारों ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ग्रामीण क्षेत्र में बिना विकास कार्य किए ही सरकारी राशि का गबन कर लिया था। यह राशि सीधे अधिकारियों व ठेकेदारों के बैंक खातों में डाली गई थी। तीन साल की लंबी जांच के बाद एसीबी ने मई 2024 में इस मामले को लेकर 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों के नाम भी शामिल है। घोटाले में संलिप्त एसडीओ, जेई व अकाउंटेंट सहित चार ठेकेदार जेल में बंद हैं। उधर, एसीबी शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दावे कर रही है, लेकिन यह दावे असल में धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे।
घोटालों के आरोपी क़ो सीधे मुख्यमंत्री का संरक्षण : आदित्य सुरजेवाला
कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री को घोटालों के आरोपियों का प्रत्यक्ष संरक्षक करार दिया है। उन्होंने कैथल जिला परिषद में हुए 7 करोड़ के सफाई घोटाला क़ो लेकर सीधे सीएम सैनी पर करारा हमला बोला है। जारी बयान में आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि बहुत ही शर्म व हैरानी की बात है कि कैथल जिला परिषद में सफाई घोटाले के मुख्य व चर्चित आरोपी भाजपा नेता प्रवीण सरदाना जिसे एसीबी ने भगोड़ा साबित कर गिरफ्तार करने का वारंट निकाल रखा है वो आरोपी बिना किसी भय और डर के मुख्यमंत्री के सम्मेलन में न केवल भाग ले रहा है, बल्कि सरेआम मंच पर मुख्यमंत्री क़ो सम्मानित भी कर रहा है।

Comments are closed.