
अश्वनी शर्मा का बूथ हटाते तथा कांग्रेस का झंडा उतारते मजदूर
– फोटो : संवाद
विस्तार
फगवाड़ा निगम के लिए मतदान जारी है। वार्ड नंबर 48 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार अश्वनी शर्मा का बूथ बिल्कुल पोलिंग स्टेशन के सामने होने की शिकायत भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह खुराना ने पुलिस को दी। कहा गया कि पोलिंग स्टेशन के सामने बूथ लगा कर अश्वनी शर्मा वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने अश्वनी शर्मा का बूथ वहां से हटवा दिया। इस दौरान उनमें इस बात को लेकर थोड़ी सी बहस भी हुई और अश्वनी शर्मा ने भी परमजीत सिंह खुराना पर आरोप लगाए कि वह लोगों को पकड़ पकड़ कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए ला रहा है।

Comments are closed.