Phd Admission Case: Hpu’s Five Member Committee Will Investigate, Notification Issued – Amar Ujala Hindi News Live

एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) में इलेक्टिकल इंजीनियरिंग नवंबर में हुई पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से हुई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने जांच के लिए कमेटी का गठन करने के निर्देश दे दिए हैं। कमेटी को अधिसूचित कर दिया गया है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की अध्यक्षता में बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी में विवि की अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो. ममता मोक्टा, डीन फेकल्टी फिजिकल साइंस प्रो. मनु सूद, डीन फेकल्टी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के अलावा उप-कुलसचिव डीएस कार्यालय को सदस्य बनाया गया है।

Comments are closed.