कोहरे के कारण सड़कों पर लाइट जलाकर चल रहे थे वाहन।
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के वाराणसी में रविवार की सुबह घना कोहरा दिखाई दिया। सुबह उठते ही लोगों को चारों ओर कोहरे की सफेद चादर दिखी। कोहरा इतना अधिक था कि टहलने निकले लोग ज्यादा दूर तक नहीं देख पा रहे थे। इस कारण चाय की दुकान पर ही समय बिताया गया। लोग सिकुड़कर गप मारते नजर आए।
2 of 8
अल सुबह दिखा घना कोहरा।
– फोटो : अमर उजाला
एक दिन पहले यानी शनिवार को ही जिले में बारिश हुई थी। रूक-रूक कर तकरीब आधे घंटे तक बारिश के बाद कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही थी। शाम होते ही घना कोहरा दिखने लगा था।
3 of 8
शिवपुर स्थित पिसाैर पुल पर घना कोहरा।
– फोटो : अमर उजाला
वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल के मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जाैनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों में घना कोहरा छाया रहा। ग्रामीण इलाकों में इसका असर ज्यादा दिखा।
4 of 8
कोहरे के कारण रेंग रहे थे वाहन।
– फोटो : अमर उजाला
बतादें कि कुछ दिन पहले ही माैसम विभाग ने यूपी के लिए अलर्ट भी जारी किया था। वहीं, हल्की हवाएं भी ठंड में इजाफा कर रही थीं।
5 of 8
वाराणसी में घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक।
– फोटो : अमर उजाला
हाइवे और सड़कों पर छोटे-बड़े सभी वाहन सुबह भी लाइट जलाकर चल रहे थे। डिपर और इंडिकेटर का उपयोग कर पास मांगे जा रहे थे।
Comments are closed.