Pilibhit Encounter Sunny Mobile Phone Recovered After He Helped In Identification Many Secrets Will Be Reveale – Amar Ujala Hindi News Live
पीलीभीत के पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के मददगार गजरौला जप्ती निवासी जसपाल उर्फ सनी की निशानदेही पर पुलिस ने उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। उसने अपना फोन गांव के समीप तिराहे पर जमीन में दबाया था। रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ में उसने इसकी जानकारी दी। पुलिस अब मोबाइल फोन की जांच कर आतंकियों के राज खोलेगी। बताया जा रहा है कि फोन के अलावा अब तक सनी ने पूछताछ में और कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं दी है।
आतंकियों के बलिया के पते पर बने फर्जी आधार कार्ड भी फोन पर भेजे थे। इसीलिए फोन की बरामदगी को भी अहम माना जा रहा है। इससे सनी के आतंकियों से संबंधों का खुलासा हो सकेगा। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आतंकवादियों के पूरनपुर आने पर सिद्धू की सनी से कई बार बात हुई थी। इसीलिए बृहस्पतिवार को रिमांड पर लेने के बाद उसके मोबाइल फोन की जानकारी की गई। सनी से एनआईए और पंजाब पुलिस ने भी पूछताछ की है।
बरामद हथियार और मोबाइल फोन जांच के लिए भेजेगी पुलिस
कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों से बरामद हथियारों को जांच के लिए अलग-अलग प्रयोगशाला भेजा जाएगा, ताकि हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। साथ ही फोन की भी जांच कराई जाएगी। उनके अनुसार सनी से अभी पूछताछ की जा रही है। शनिवार को रिमांड समाप्त होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Comments are closed.