Pilibhit Encounter Terrorists Had Bought Drug Capsules From A Medical Store Many Other Suspects Are Also On Ta – Amar Ujala Hindi News Live
कैमरों की डीवीआर की जांच की
इसके साथ रविवार को जिन 60 दुकानों के सीसीटीवी चेक किए गए थे, उनकी डीवीआर की जांच सोमवार को भी जारी रही। हालांकि, सोमवार को नगर में सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए अभियान नहीं चलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकियों के होटल हरजी में रुकने और निकलने के बाद 23 दिसंबर को मुठभेड़ में मारे जाने के बीच की कई गतिविधियां सामने आई हैं। इन्हीं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
चार थाना प्रभारियों संग 12 टीमें कर रहीं जांच, पूरनपुर में डटे रहे एसपी
घटना के बाद से एसपी अविनाश पांडेय लगातार पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर प्रकरण से संबंधित जांच-पड़ताल में जुटे हैं। सोमवार को भी एसपी पूरनपुर पहुंचे और कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की। मामले में जांच में जुटी पुलिस की 12 टीमों को भी जरूरी निर्देश दिए गए। आतंकी मुठभेड़ की दर्ज रिपोर्ट के विवेचक पूरनपुर कोतवाल के अलावा, बीसलपुर, माधोटांडा, गजरौला के थाना प्रभारी भी लगातार पूरनपुर कोतवाली में डेरा जमाए हैं। अभिलेखों की जांच करने के साथ ही अन्य बिंदुओं को भी गहनता से पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा कोतवाली में सर्किल के कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
एसपी से मिले सिख समाज के लोग, निष्पक्ष जांच की मांग
सिरसा गांव निवासी गुरसेवक पर दर्ज मुकदमे और अन्य मामलों को लेकर सिख समाज के लोगों ने सोमवार को पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर एसपी अविनाश पांडेय से मुलाकात की। उन्होंने गुरसेवक को साफ छवि का बताया। जांच और अन्य मामलों पर चर्चा की। किसान नेता गुरदीप सिंह गोगी ने बताया कि एसपी से गुरसेवक पर दर्ज मुकदमे और अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गई।

Comments are closed.