Pithampur Protest Andolan Bhopal Gas Tragedy Kand Ramky Plant Bjp Congress – Amar Ujala Hindi News Live – Mp:पीथमपुर पर कैंसर की बात करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई हो, कांग्रेसियों के नाम कोर्ट भेजेंगे

प्रेस वार्ता में वीडी शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
पीथमपुर में भोपाल गैस कांड का कचरा जलाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। लोगों के उग्र आंदोलन के बीच आज भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता की और कहा कि जो भी डॉक्टर उस कचरे से कैंसर की बात कह रहे हैं उन पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि इस मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों के जो भी नेता इस मामले में जनता को भड़का रहे हैं उन पर भी कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में कही। उनकी इस बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट समेत सभी भाजपा नेताओं ने सहमति दी। जब वीडी शर्मा ने यह बात कही तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सहमति देते हुए कहा कि एेसे नेताओं ने नाम कोर्ट में भेजे जाएंगे।

Comments are closed.