Pithoragarh Army Recruitment Youths Started Returning, All Buses Were Full Trains Were Also Packed – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन से जाते युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रादेशिक सेना भर्ती से बृहस्पतिवार सुबह से ही यूपी के युवाओं का लौटना शुरू हो गया। विभिन्न रोडवेज डिपो की बसों के साथ टनकपुर से चलने वालीं ट्रेनें भी फुल रहीं। बता दें कि पिछले कुछ दिन से प्रादेशिक सेना की भर्ती में यूपी के युवाओं का जाने और वहां से लौटने से नगर में काफी जमावड़ा रहा। पहले प्रशासन युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने और अब वापस भेजने में जुटा है।
चंपावत सदर के एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार जगदीश गिरि, सीओ शिवराज सिंह राणा आदि दिनभर युवाओं को भेजने की व्यवस्थाओं में जुटे नजर आए। एसडीएम सदर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी में बसों और ट्रेनों की व्यवस्था का जायजा लिया।
सुबह से ही पूर्णागिरि जन शताब्दी, दिल्ली, त्रिवेणी एक्सप्रेस के साथ ही सिंगरौली और बरेली तक चलने वालीं सभी पैसेंजर ट्रेनें युवाओं से खचाखच भर कर निकलीं। युवाओं की टोलियां जिस भी डिब्बे में बैठीं उनका ही राज हो गया। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की ट्रेन में और अधिक युवा बरेली के लिए रवाना हुए। रेलवे की ओर से रात में बरेली तक दो स्पेशल ट्रेन का संचालन दूसरे दिन भी जारी रहा।

Comments are closed.