
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी बीत गई, लेकिन बदायूं जिले में आधे से कम किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। आंकड़ों के मुताबिक तय समयसीमा में 4.50 लाख किसानों में से महज दो लाख किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। देर शाम तक तारीख बढ़ने के संबंध में कोई निर्देश शासन से नहीं आए। ऐसे में लगभग 2.5 लाख किसानों की किसान सम्मान निधि फंसने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया है कि घबराए नहीं, फार्मर रजिस्ट्री अभी जारी रहेगी।

Comments are closed.