Pm Modi Attacked Opposition In Hisar Rally: Said- Congress Destroyer Of Constitution, Spread Vote Bank Virus – Amar Ujala Hindi News Live – हिसार रैली में pm मोदी ने विपक्ष को घेरा:बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। डॉ. बीआर आंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैला दिया। पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बना लिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, तब तब कांग्रेस ने संविधान को कुचलने का काम किया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की आत्मा को कुचला। संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो।

Comments are closed.