Pm Modi Bihar Visit: Pm Modi Lays Foundation Stone Of Darbhanga Aiims, Bypass Railway Station, Rail Line, Bjp, – Amar Ujala Hindi News Live
09:09 AM, 13-Nov-2024
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बिहार को देंगे 12700 हजार करोड़ की सौगात; दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे। वह बिहार वासियों को 12 हजार 700 रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास और भूमि पूजन के साथ दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन के उद्घाटन करेंगे। इससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। दरभंगा में देश के दूसरे बड़े एम्स का शिलान्यास सह भूमिपूजन करने वाले हैं। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके निर्माण के लिए HSCC को 36 महीने में इसका निर्माण करने को कहा गया है। इसके निर्माण से पूरे उत्तर बिहार सहित परोशी देश नेपाल सहित सीमांचल के लोगों को इसका भारी सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेगा।

Comments are closed.