Pm Modi Jaipur Visit Live: Center Is Going To Give National Project Status To Ercp, Will Bear 90% Of Expenses – Amar Ujala Hindi News Live
12:43 PM, 17-Dec-2024
एमओयू को आज एमओए का रूप दिया गया
एकीकृत ईआरसीपी परियोजना के लिए दोनों राज्यों के बीच 28 जनवरी 2024 को हुए एमओयू को आज एमओए यानी समझौता ज्ञापन का रूप दिया गया है।
12:40 PM, 17-Dec-2024
जयपुर से पीएम मोदी का संबोधन
Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह, जयपुर #एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष #आपणो_अग्रणी_राजस्थानhttps://t.co/0uXl6PuQip
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 17, 2024
12:38 PM, 17-Dec-2024
भजनलाल शर्मा- ERCP से राजस्थान के 21 जिलों में सवा 3 करोड़ लोगों को पेयजल मिलेगा
इस महत्वाकांक्षी परियेाजना से राजस्थान के 21 जिलों में सवा तीन करोड़ लोगों को पेयजल की उपलब्धता के साथ 2.5 लाख हैक्टेयर में सिंचाई तथा 1.5 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अतिरिक्त पानी की व्यवस्था हो सकेगी। उद्योगों को भी अतिरिक्त पानी मिल सकेगा। राजस्थान के प्रवासियों द्वारा 45 हजार गांवों में 650 करोड़ की लागत से भूजल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज वेल बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसके लिए यहां 200 जगह पर काम चल रहा है। हमने जल स्वालंबन के तहत 1 लाख से अधिक कामों को शुरू करवाया। आज का दिन राजस्थान में इस बात के लिए भी याद किया जाएगा कि आज के दिन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है और 58 हजार करोड़ के काम के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपने पहले ही साल में युवा, किसान, महिला और गरीब के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। और लगगभ 1 लाख 19 हजार भर्तियों की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। 70 लाख से अधिक किसानों को 5600 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके खातें में स्थानांतरित कर दी गई है। मात्र वंदन योजना के तहत 1 हजार नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले गए हैं। राज्य सरकार ने 1 लाख 80 हजार लोगों के लिए नए घरों की स्वीकृति जारी की है। राज्य में बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
12:24 PM, 17-Dec-2024
जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल का संदेश
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ईआरसीपी के उद्घाटन अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन रहने वाला है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बहुत बड़ी घोषणा करने वाले हैं। हमारा टारगेट है कि एक साल में हम रेन वॉटर हारवेस्टिंग के लिए 10 लाख बोरवेल बनाना चाहते हैं। इसके लिए राजस्थान में सबसे बड़ा काम हो रहा है।
एमपी के सीएम मोहन यादव बोले
राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए आज का जो दिन है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। 20 साल से चला आ रहा विवाद आज खत्म हो रहा है। आधुनिक भागीरथ की तरह प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से दोनों प्रदेशों को इस जल योजना की सौगात मिल रही है। मध्यप्रदेश के लिए तो कह सकते हैं कि यह नदियों का मायका है।
12:17 PM, 17-Dec-2024
सभा स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर के दादिया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक खुली जीप में रोड शो करते हुए पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे। रास्ते में हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
11:54 AM, 17-Dec-2024
PM Modi Jaipur Visit Live: जयपुर में PM, ERCP को नेशनल परियोजना का देंगे दर्जा; 90 प्रतिशत खर्च उठाएगा केंद्र
राजस्थान में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 15 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जिनमें केंद्र सरकार की 9 और राज्य सरकार की 6 परियोजनाएं शामिल हैं।

Comments are closed.