Pm Modi Said In Yamunanagar Haryana Running On Path Of Development, Blackouts In Country During Congress – Amar Ujala Hindi News Live
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अंग्रेजों के जमाने का आबियाना कानून भी खत्म कर दिया है। अब किसानों को नहर के पानी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा 130 करोड़ रुपये के आबियाना को भी राज्य सरकार ने माफ कर दिया है।

पीएम मोदी
– फोटो : संवाद

