PM Modi US Visit Live: वेलमिंगटन के होटल ड्यूपॉन्ट पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में बाइडेन से होगी द्विपक्षीय वार्ता
अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम।
वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंचने के बाद अब वह अपने होटल वेलमिंगटन आ गए हैं। वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। अब थोड़ी ही देर बाद वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान यह बाइडेन के साथ अमेरिका में उनकी दूसरी द्विपक्षीय वार्ता होगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन की बतौर राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के साथ यह संभवतः आखिरी द्विपक्षीय बैठक होगी। क्योंकि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है और राष्ट्रपति जो बाइडेन इस दौड़ में शामिल नहीं हैं। नवंबर में अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। ऐसे में यह जो बाइडेन की पीएम मोदी के साथ आखिरी बैठक है।

Comments are closed.