Pm Narendra Modi Uttarakhand Mukhba And Harsil Visit Today All Update In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 6, 2025 अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इसके बाद हर्षिल में जनसभा की। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अब और बढ़ाना है। इसमें पर्यटन एक अहम भूमिका निभाएगा। यहां के पर्यटन को विश्व स्तर पर पहुंचाने में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अहम योगदान दे सकते हैं। उन्हाेंने सीएम धामी से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। वह उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। वहीं उन्होंने कंटेंट क्रियेटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से भी अपील की कि वह उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। PM Modi In Uttarkashi: उत्तराखंड में अब घाम तापो पर्यटन, नए विजन का मंत्र दे गए मोदी, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें यह भी पढ़ें ‘Eknath Shinde era over, he has been tossed… Dec 5, 2024 Chittorgarh: Mp Cp Joshi Verbally Attacks Congress –… Dec 14, 2024 Source link Like224 Dislike28 25377700cookie-checkPm Narendra Modi Uttarakhand Mukhba And Harsil Visit Today All Update In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.