Pm Shri Tourism Air Service: Received 550 Passengers In A Month, Response Less Than 50% In Bhopal-gwalior And – Amar Ujala Hindi News Live

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत की है। इसको 14 जुलाई को एक माह पूरा हो गया। आठ शहरों के लिए शुरू की गई पर्यटन सेवा में कुछ रूट पर निजी कंपनी फ्लाय ओला को बहुत कम यात्री मिले हैं। ऐसे में अब कंपनी ने अपने वायु सेवा के रूट का संशोधित प्लान तैयार किया है। जिसके अनुसार सेवा शुरू भी कर दी गई है। पिछले एक माह में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा, उज्जैन एवं खजुराहो के बीच छह सीटर विमान सी-90 विमान से सेवा का संचालन किया है। इसमें भोपाल से ग्वालियर, भोपाल से जबलपुर, इंदौर से जबलपुर और उज्जैन से जबलपुर में कंपनी को 50 प्रतिशत यात्री भी नहीं मिले। 14 जून से 14 जुलाई के आंकड़े के अनुसार 700 यात्रियों की क्षमता पर 550 यात्रियों ने ही यात्रा की। यानी आठ शहरों में कुल 70 प्रतिशत आक्यूपेंसी रही।
उज्जैन में तकनीकी कारणों से सेवा रोकी
उज्जैन के लिए वायु सेवा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि उज्जैन की हवाई पट्टी पर कुछ काम के साथ ही उसकी फैंसिंग का काम होना है। इसके चलते पर्यटन वायु सेवा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
एक माह में ऐसा रहा रिस्पांस
75 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी- भोपाल-इंदौर, भोपाल-उज्जैन, इंदौर-उज्जैन, जबलपुर-उज्जैन, रीवा-जबलपुर, रीवा-सिंगरौली, सिंगरौली-रीवा, उज्जैन-इंदौर में कंपनी को 75 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी मिली।
50 से 75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी- भोपाल-जबलपुर, भोपाल-खजुराहो, इंदौर-भोपाल, जबलपुर-भोपाल, जबलपुर-खजराहो, जबलपुर-रीवा, खजराहो-भोपाल, उज्जैन-भोपाल में 50 से 75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी- भोपाल-ग्वालियर, ग्वालियर-भोपाल, इंदौर-जबलपुर, और उज्जैन-जबलपुर में 50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी रही।
अब यह बनाया प्लान
निजी कंपनी ने अपने एक माह के रिस्पांस के बाद अब अपने रूट में बदलाव कर वायु सेवा का संचालन शुरू किया है। सोमवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन वायु सेवा का संचालन निजी कंपनी की तरफ से किया जा रहा है। रविवार को भोपाल-इंदौर-ग्वालियर, मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-भोपाल-खजुराहो। बुधवार को भोपाल-सिंगरौली-जबलपुर-भोपाल-इंदौर, गुरुवार को भोपाल-इंदौर-खजुराहो-इंदौर-भोपाल, शुक्रवार को भोपाल-ग्वालियर-भोपाल-रीवा-जबलपुर-भोपाल और शनिवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-इंदौर-भोपाल।
पहले भी बंद हो चुकी है एयर टैक्सी
भोपाल में एयर टैक्सी सेवा सफल नहीं रही है। इससे पहले वेंचुरा एयर लाइंस ने एयरटैक्सी सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन करीब एक साल में ही उसने सेवा को बंद कर दिया।
सेवा में और विमान जोड़ेंगे
वहीं, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कंपनी सेक्रेटरी अंकित कौरव ने बताया कि उज्जैन में तकनीकी कारणों से रोका है। जल्द ही उसे दोबारा शुरू किया जाएगा। जहां तक कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या कम मिलने का सवाल है तो उसके लिए दिन और समय के हिसाब से सेवा देने की योजना पर काम किया जा रहा है। आगे रिस्पांस को देखते हुए सेवा में और भी विमानों को जोड़ा जाएगा।

Comments are closed.