Pm Surya Ghar Yojana 8000 Beneficiaries Are Wandering For Subsidy Of Pm Surya Ghar Yojana Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live
पीएम सूर्यघर योजना से घर की छतों पर सोलर प्रोजेक्ट लगवाने वाले 8,000 से अधिक लाभार्थियों की राज्य की सब्सिडी अटक गई है। पिछले करीब छह माह से लोग भटक रहे हैं। ऊर्जा विभाग अब विशेष बजट का इंतजाम करने में जुटा है। पीएम सूर्यघर के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर सिस्टम घर की छतों पर लगाकर मुफ्त बिजली की योजना चल रही है।
