Police Arrest Three Hawala Firing Accused After Reviewing 150 Cctv Footage – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jun 4, 2025 भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में 2 से 3 मई की रात तीन युवकों ने रायफल से हवाई फायरिंग कर जनता में दहशत फैला दी थी। यह वारदात सार्वजनिक जगह पर हुई, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली। इसके बाद अयोध्या नगर थाना पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं तीन आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रायफल, कारतूस और एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है। घटना के समय आरोपी इसी स्कॉर्पियो से मौके पर आए थे। गिरफ्तार आरोपी हैं – 20 वर्षीय अंशु सिंह गुर्जर (रतन कॉलोनी), 22 वर्षीय ऋषभ कुमार शर्मा (बी सेक्टर राजीव नगर), और 24 वर्षीय मोहित माहेश्वरी (शांति नगर निशातपुरा)। यह भी पढ़ें: परिवहन अधिकारी रीना किराडे लोकायुक्त में फंसी, आवेदक को एजेंट के पास भेजा, उसने 10 हजार मांगे अंशु बीएससी पास और ऑटो डीलिंग का कार्य करता है पुलिस ने बताया कि दो आरोपी प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि अंशु सिंह गुर्जर बीएससी पास है और ऑटो डीलिंग का काम करता है। सभी आरोपियों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें Rajasthan Assembly: Uproar As Question Hour Begins, Signs Of… Feb 24, 2025 क्या निर्जला एकादशी पर बाल धोना अशुभ है? 90% लोग करते हैं ये… Jun 4, 2025 Source link Like0 Dislike0 28341300cookie-checkPolice Arrest Three Hawala Firing Accused After Reviewing 150 Cctv Footage – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.