Police Arrested 2 Accused In Fraud Case At Rewari – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Apr 30, 2025 यह भी पढ़ें Samsung, Xiaomi, Vivo जैसे ब्रांड्स की भारत में बढ़ी… Sep 15, 2024 जुलाई से 5 महीने तक 3 राशियां रहेंगी धनवान, मां लक्ष्मी की… Jul 2, 2024 {“_id”:”6812522aa32ef277740a100a”,”slug”:”police-arrested-2-accused-in-fraud-case-at-rewari-2025-04-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने एक शख्स को लगाई थी ₹5.38 लाख की चप्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Published by: शाहिल शर्मा Updated Wed, 30 Apr 2025 10:11 PM IST साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान के हैं। दोनों आरोरपियों ने 5.38 लाख रुपये की ठगी को शिकार दिया था। साइबर ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार साइबर थाना पुलिस ने टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के खिमसर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी जितेन्द्र व मोहल्ला मेघवालो निवासी भूराराम के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला नागौर के गांव खिमसर निवासी जितेन्द्र का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। वीरपाल के खाते से करीब 5 लाख 38 हजार 399 रुपये की राशि जितेन्द्र के खाते में गई थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं भूराराम ने जितेन्द्र से बैंक खाता लेकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके आरोपी जितेन्द्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आरोपी भूराराम को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान के हैं। दोनों आरोरपियों ने 5.38 लाख रुपये की ठगी को शिकार दिया था। Source link Like0 Dislike0 26674700cookie-checkPolice Arrested 2 Accused In Fraud Case At Rewari – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.