Police Arrested A Mischievous Youth Who Was Harassing A Female Resident Doctor In Barmer – Barmer News
महिला के इनकार के बाद युवक ने उसे बार-बार परेशान करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को महिला डॉक्टर के जन्मदिन पर आरोपी युवक झालावाड़ से बाइक पर सवार होकर बाड़मेर पहुंचा और केक लेकर महिला डॉक्टर के हॉस्टल जा पहुंचा। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
ये भी पढ़ें: आठ पेज के सुसाइड नोट में दर्द ही नहीं, खुद की मौत की वजह भी बताई; 20 घंटे बाद लटका मिला शव
पहले भी कर चुकी थी शिकायत
ग्रामीण थाना अधिकारी के अनुसार, महिला डॉक्टर ने पहले ही जितेंद्र नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी उसे लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए परेशान कर रहा है। इसके अलावा, युवक ने महिला के रिश्तेदारों को वीडियो भेजकर उसके रिश्ते तुड़वाने की कोशिश भी की थी। महिला का आरोप है कि युवक ने कुछ समय पहले उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास भी किया था, जिसकी रिपोर्ट महिला ने थाने में दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: खेत में पहुंचा 10 फीट लंबा और 150 किलो का मगरमच्छ, दो घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान जितेंद्र, निवासी झालावाड़-कोटा के रूप में हुई है। वह लंबे समय से महिला डॉक्टर को फोन और मैसेज के माध्यम से परेशान कर रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल महिला थाना पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Comments are closed.