Police Arrested Gangster Who Committed Theft In Firozabad 19 Cases Registered Against Accused – Amar Ujala Hindi News Live

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिछले कुछ दिनों से सिरसागंज थाना क्षेत्र में अचानक से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। पिछले एक सप्ताह में ही तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों के आभूषण और नकदी चुराई थीं। वहीं सिरसागंज पुलिस ने भी आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को दबोच लिया।
Trending Videos
सिरसागंज नगर में चोरी की घटनाओं को देखते हुए सिरसागंज पुलिस ने चोरी वाले इलाकों के सीसी टीवी फुटेज एकत्रित करना शुरू किया। वहीं सोथरा रोड पर 25 तारीख की रात में हुई चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आडियल पब्लिक स्कूल के पास कई जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अर्जुन गिहार उर्फ पुतला कहीं भागने की फिराक में है।
सिरसागंज सीओ अरुण कुमार चौरसिया और प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने घेराबंदी करते हुए अर्जुन गिहार को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी करते हुए जेवरात बरामद किए। और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर जनपद फिरोजाबाद और मैनपुरी में 19 मुकदमे दर्ज हैं। इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.