पुलिस चोरों की तलाश कर ही रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोर बचे हुए तारों को चोरी करने के लिए फिर से उसी स्थान पर आने वाले हैं। पुलिस ने घात लगाकर चोरों का इंतजार किया। चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 चोर वहां पहुंचे, तो पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल औजार और चार मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। आरोपियों की जानकारी पर पुलिस ने दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी किए गए लाखों के तार जब्त किए गए हैं। अब पुलिस फरार तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में खुशीलाल अस्पताल ने तीन साल में 24 महिलाओं को दी संतान सुख की खुशी
मंडलेश्वर थाने के एसआई दीपक यादव ने बताया कि बीती 17 और 18 तारीख की दरमियानी रात में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोर दोबारा उसी स्थान पर बचे हुए तार चोरी करने आने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास घात लगाकर टीम तैनात की। जब चोर चोरी करने पहुंचे तो पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उनके तीन साथी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: पत्नी के खौफ में पति, कमरा बंद कर मारे चाटें, बचाने के लिए मां को बुलाता रहा युवक, की थी लव मैरिज
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों ने पहले चुराए गए तारों को कबाड़ियों को बेचा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया। अब तक इस पूरी घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का चोरी किया गया माल जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा, पकड़े गए आरोपियों शाहरूख, मयूर शाह, इरशाद, प्रवीण और शिवा के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार जब्त किए गए हैं। इनमें दो आरी, दो प्लायर (चुग्गे), एक कटर और करीब 2 लाख 30 हजार रुपए कीमत की चार मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
ये वीडिया भी देखिए…
