Police Case Against Company And Representatives For Fraud Of 1 Crore Rupees In Varanasi – Amar Ujala Hindi News Live

फ्रॉड।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
चार साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से निवेश कराने वाली कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ सिगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों मुकदमे अदालत के आदेश पर दर्ज किए गए हैं।
यह है मामला
चोलापुर थाना क्षेत्र के देईपुर निवासी विश्वनाथ गुप्ता और रामनाथ गुप्ता के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। अन्य निवेशकों के सामने आने पर राशि करोड़ों में जा सकती है। दोनों ने बताया कि सिगरा क्षेत्र में एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेशन सोसाइटी का दफ्तर था। इसका मुख्य ऑफिस गाजियाबाद में बताया गया था।
चार साल में रुपया दोगुना करने की बात कही गई था। इसके लिए एजेंट को कमीशन के तौर पर भी रखा गया था। एजेंट विश्वनाथ ने एक बार 17.20 लाख और दूसरी बार 41 लाख म निवेश कराया। साल 2016 के बाद से अन्य लोगों के 35 लाख रुपये से अधिक निवेश कराया। उसके बाद कंपनी सभी का पैसा लेकर भाग गई।
एजेंट के मुताबिक करीब 700 एजेंटों को रखा गया था, जिसके जरिये हजारों लोगों से निवेश कराय गया था। पुलिस ने कंपनी, नवी मुंबई निवासी समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, वाराणसी की सानिया अग्रवाल, मंजय मुदगिल, आरके शेट्टी, अभय राय समेत अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

Comments are closed.