Police Caught A Smuggler Running Away With Liquor Worth Lakhs In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar: उत्पाद विभाग को मिली हुई एक गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर जिले के तस्कर को पकड़ा गया है। अवैध शराब को लेकर भाग रहे तस्कर ने उत्पाद विभाग को इस दौरान खूब परेशान किया। फिलहाल पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के जगाहीपुर चौक का बताया गया है। जहां शराब जब्ती को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की गाड़ी में शराब धंधेबाजों ने पहले वाहन पर ठोकर मारा, जिससे उत्पाद विभाग की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टीम ने ठोकर मारकर भाग रही तस्कर की गाड़ी को करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में शराब लाेड थी। टीम ने एक धंधेबाज सुदीप राय को गिरफ्तार कर लिया है। जोकि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। इधर, पूछताछ में सुदीप ने बताया है कि शराब कि डिलेवरी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जखरा गांव में करना था। सुदीप ने शराब के धंधे से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम पते की जानकारी टीम को दी है।
पूरे मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब की सूचना पर सकरा थाना क्षेत्र के जगाहीपुर चौक पर नाकेबंदी कर टीम जांच कर रही थी। वहीं इस दौरान शराब लोड गाड़ी के चालक ने टीम की गाड़ी में ठोकर को मार दिया और भागने लगा। इसमें उत्पाद विभाग के ASI अमरजीत बाल-बाल बच गए हैं।

Comments are closed.